नई दिल्ली : 31 अक्टूबर, 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली में भड़की हिंसा में त्रिलोकपुरी और कल्याणपुरी सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में से एक थे. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दंगों के दौरान दिल्ली में लगभग 3,000 सिखों की हत्या हुई थी और 400 से अधिक सिख त्रिलोकपुरी में मारे गए थे और सैकड़ों महिलाएं विधवा हुई थीं.
ऐसी ही एक महिला प्रेम कौर ने दंगों के दौरान जो देखा था, उसके बारे में ईटीवी भारत को बताया. कल्याणपुरी में रहने वाली प्रेम कौर के परिवार के 14 लोगों की हत्या नवंबर 1984 में की गई थी.
प्रेम कौर तब 20 वर्ष की थीं और उनकी शादी 22 अक्टूबर, 1984 को हुई थी और 27 अक्टूबर को उनके पति बलवंत सिंह को विदेश जाना था, लेकिन किसी कारणवश उनका जाना एक नवंबर को तय हुआ था. 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इलाके में हालात बिगड़ गए.
उस दिन की घटना को याद करते हुए प्रेम कौर ने बताया कि भीड़ उनके घर तीन बार आकर चली गई. कुछ समय के पश्चात उनके पति को बाहर बुलाया गया और उन पर डंडे से हमला करके हाथ तोड़ दिए गए.
हमलावर दोबारा आए और उनके पति के गले में पीछे से जंजीर डालकर गिरा दिया और कुल्हाड़ी से हमला किया. खून से लथपथ अपने पति बलवंत सिंह को प्रेम कौर ने शॉल में लपेटा, लेकिन वह उनको बचा नहीं सकीं.
दंगाई भीड़ ने उनके परिवार के और कई सदस्यों को (जिनमें देवर और अन्य रिश्तेदार शामिल थे) भी मार डाला. भीड़ ने इससे पहले बलवंत सिंह के जीजा को मार डाला था, लेकिन जैसे-जैसे परिवार ने प्रेम कौर को पड़ोसियों के यहां छिपा दिया.