जयपुर : वह योद्धा, जिसकी बहादुरी के किस्से आज भी सुनाए जाते हैं तो गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है. 21 साल पहले वीर चक्र से सम्मानित शहीद शीशराम गिल की कहानी यही दर्शाती है कि शहादत देने के बाद भी परिवार टूटते नहीं हैं और शहीदों की वीरांगनाएं भी केवल कहती नहीं हैं, बल्कि कर दिखाती हैं कि अपने बेटे को भी सीमा पर लड़ने के लिए भेजूंगी.
वीर चक्र से सम्मानित शहीद शीशराम गिल की कहानी शहीद शीशराम गिल के पिता भी फौज में रह चुके हैं और पति की शहादत देने के बाद भी शहीद की वीरांगना सुरजी देवी ने अपने लाडले को भी सेना में भेज दिया. राजस्थान के झुंझुनू के इस परिवार की तीन पीढ़ियां सेना में हैं.
इकलौते पुत्र थे शहीद शीशराम
हालांकि सेना में रहने के बावजूद, बुजुर्ग पिता की आंखें शीशराम गिल का नाम लेते ही नम हो जाती हैं, क्योंकि शीशराम के दो पुत्र हैं और बुढ़ापे का सहारा भी. दूसरी ओर शहीद की वीरांगना को जब अपने पति की शहादत की खबर मिली थी तब उनके तीनों बच्चे छोटे-छोटे थे. ऐसे में वीरांगना ने दिल में दर्द लिए हुए अपनी आंखों से आंसू पोछे और अपने लाडलों के लालन-पालन में लग गईं.
रिसता रहा खून, बढ़ता रहा शीशराम जब छोटा लाडला सेना में भर्ती की तैयारी करने लगा तो वीरांगना के दिल में एक बार भी यह नहीं लगा कि बेटा उसी बॉर्डर पर जाएगा, जहां उसके पिता ने शहादत दी है, बल्कि गर्व से माथा ऊंचा हो गया. शहीद की वीरांगना ने कहा, 'यही लगा कि मैंने मेरे पति की शहादत के दिन जो कसम ली थी, आज उसे पूरा होने का समय आ गया है. हंसते-हंसते अपने लाडले को सेना में देश की सेवा के लिए भेज दिया.'
शहीद शीशराम गिल की शौर्य गाथा शहीद शीशराम गिल की शौर्य गाथा
उस दिन 17 हजार 775 फीट की ऊंचाई पर त्रिशूल पर कब्जा करना था. 17 हजार फीट की ऊंचाई पर बैठे दुश्मन तक पहुंचना बेहद मुश्किल था. पहले सीधी चढ़ाई और फिर दुश्मन की गोलाबारी का खतरा. इसके बावजूद आठ जाट रेजिमेंट के हवलदार शीशराम ने कमांडो टीम के नेतृत्व का जिम्मा लिया. सीधी चढ़ाई होने की वजह से ऊपर तक पहुंचना लगभग नामुमकिन था. लेकिन शीशराम ने न सिर्फ चढ़ाई में पहल की, बल्कि दुश्मन के तोपखाने और मोर्टार फायर से घायल होने के बावजूद वह लक्ष्य को हासिल करने की जिद पर अड़े रहे.
पोस्ट की तरफ साहस और धैर्य के साथ शीशराम अपने काफिले के साथ पहुंचे थे. 9 जुलाई की सुबह अकेले शीशराम ने 15 में से आठ घुसपैठियों को मार गिराया था, और बाकी के 7 घुसपैठियों को जिंदा पकड़ने के लिए आगे बढ़ रहे थे.
पढ़ें :कारगिल के शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र का नमन, रक्षा मंत्री ने दिया संदेश
रिसता रहा खून, बढ़ता रहे शीशराम
शीशराम की टांग बुरी तरह से घायल थी और खून लगातार रिस रहा था. अपने जख्मों से बेपरवाह गिल ने जब भी मौका मिला स्नाइपर और एलएमजी बर्स्ट से दुश्मन की पोस्ट पर हमले जारी रखे. नतीजा यह हुआ कि दुश्मन की पोस्ट पर तैनात पाकिस्तान का एक अधिकारी, दो जेसीओ और तीन अन्य रैंक के जवान ढेर हो गए. घायल शीशराम आखिरी सांस तक लक्ष्य हासिल करने के लिए टीम को प्रेरित करते शहीद हो गए. इस खास मिशन में हवलदार शीशराम की बहादुरी और निर्भीक नेतृत्व कौशल के लिए उन्हें वीर चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया.