हैदराबाद : बच्चों और युवाओं को कोरोना वायरस के चलते हुए बदलावों से निबटने में मदद करने का मतलब है उन्हें सटीक जानकारी उपलब्ध करवाना, गलत बातों को फैलाने की बजाए तथ्यों पर चर्चा करना और एक बार फिर दिनचर्या बनाना.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), संयुक्त राष्ट्र के बच्चों सहित मानवीय क्षेत्र में काम करने वाले 50 से अधिक संगठनों के सहयोग से एक स्टोरी बुक बनाई गई है, जिसका उद्देश्य बच्चों को कोविड-19 के बारे में समझाना और इसके विरोध में एकजुट होकर खड़े होना है.
स्टोरी- माई हीरो इज यू, हाउ किड्स कैन फाइट कोविड-19 ! (My Hero is You, How Kids can fight COVID-19).. एरियो नाम के एक प्राणी की विशेषता उजागर करती है, जिससे यह समझने में मदद मिल सकती है कि बच्चे वायरस का बचाव कैसे कर सकते हैं और कैसे एक महामारी से निबटने के लिए दुनियाभर में कठिनताओं का सामना कर सकते हैं. इंटर-एजेंसी स्टैंडिंग कमेटी (आईएएससी) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया.
यह बुक छह से 11 साल तक के बच्चों के लिए बनाई गई है. और ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंचाने के लिए इसे छह भाषाओं में अनुवादित किया जा चुका है.