देहरादूनः इंसानी सुरक्षा और सहूलियतों के लिए अविष्कार हमेशा जरूरी रहे हैं. कोरोना काल में भी जहां दुनिया वायरस से खौफजदा है तो वहीं, इससे बचाव और वैक्सीन को लेकर तमाम वैज्ञानिक व विशेषज्ञ जुटे हुए हैं. आज ईटीवी भारत आपको ऐसे योद्धाओं से रूबरू कराएगा, जिन्होंने ऐसे अविष्कार किए हैं जो कोरोना से आपको बचा सकते हैं. देखिए खास रिपोर्ट...
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण में मेडिकल स्टाफ, पुलिस, सफाई कर्मी समेत दूसरे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है. लेकिन, आज बात ऐसे कोरोना योद्धाओं की करते हैं जो अपनी अलग सोच के जरिये इस महामारी के खिलाफ जंग में जुटे हैं. ईटीवी भारत पर ऐसी दो मशीनों की जानकारी देंगे, जो कोरोना को आपके पास भी नहीं फटकने देंगी.
दरअसल, देहरादून के अभिजीत रॉय ने संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सैनिटाइजिंग बॉक्स की सौगात दी है. ग्राफिक एरा में बीटेक के छात्र अभिजीत और उनके चार साथी यूं तो नए इन्वेंशन पर ही काम करते हैं और अपने एक इन्वेंशन के लिए उन्हें उत्तराखंड स्टार्ट अप चैलेंज का विनर भी घोषित किया गया है.
यूबी लाइट टेक्नोलॉजी से सैनिटाइजिंग
इस बार उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइजिंग बॉक्स बनाया है. इसमें मात्र 10 मिनट में ही खाने के पैकेट से लेकर कपड़े और दूसरा सामान भी सैनिटाइज हो जाएगा. अभिजीत ग्रुप ने विकसित देशों में इस्तेमाल की जाने वाली यूबी लाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इस बॉक्स को बनाया है. इसकी डिमांड कई अस्पतालों की ओर से भी उन्हें मिलने लगी है.