दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मियों पर पथराव

देशभर में लॉकडाउन लागू है. ओडिशा के कटक शहर में कुछ लोग लॉकडाउन उल्लंघन कर रहे हैं, जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Apr 5, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 11:31 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

भुवनेश्वर : उल्लंघनकर्ताओं के एक समूह ने रविवार को कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच ओडिशा के कटक शहर के केशरपुर इलाके में पुलिसकर्मियों पर पथराव किया.

पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया और कुछ उल्लंघनकर्ताओं को हिरासत में लिया.

मंगलबाग पुलिस स्टेशन के एक गश्ती दल ने कटक शहर में कुछ युवाओं को सुबह एक मस्जिद के पास इकट्ठा पाया, जो 48 घंटे के बंदी के आदेश का उल्लंघन कर रहे थे.

पुलिस ने कहा कि जब पुलिस दल ने उन्हें अपने घर वापस जाने के लिए कहा तब युवकों ने पथराव करना शुरू कर दिया.

कटक के पुलिस उपायुक्त अखिलेश्वर सिंह ने कहा, 'मंगलबाग के कुछ अन्य पुलिसकर्मी घटना में घायल हो गए। हमने कुछ उल्लंघनकर्ताओं को हिरासत में लिया है. घटना के ²श्यों का विश्लेषण करने के बाद, दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.'

पढ़ें : कानपुर के छह इलाके रेड जोन घोषित, लखनऊ में छावनी सील

उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने के लिए युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Apr 6, 2020, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details