दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : कोविड-19 मरीजों को अस्पताल ले जाने आए कोरोना वॉरियर्स पर पथराव - कोरोना वॉरियर्स पर हमला

कर्नाटक के टांडा गांव में ग्रामीणों ने कोरोना वॉरियर्स पर हमला कर दिया. यह मेडिकल टीम गांव से कोरोना के 15 मरीजों को अस्पताल ले जाने आई थी. पढ़ें पूरी खबर...

कोरोना वॉरियर्स पर पथराव
कोरोना वॉरियर्स पर पथराव

By

Published : Jun 16, 2020, 9:49 AM IST

कलबुर्गी (कर्नाटक) : टांडा गांव में कोरोना के मरीजों को लेने गई एम्बुलेंस और स्वास्थ्य विभाग के वाहन पर ग्रामीणों ने पथराव किया. स्वास्थ्य विभाग के लोग गांव से 15 मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए आए थे, जिनका कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया था.

पुलिस अधीक्षक कालूरागी ने कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों के साथ एक मेडिकल टीम कोरोना के 15 मरीजों को लाने के लिए टांडा गांव गई थी.

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि गांववालों का पहले स्वास्थ्य कर्मियों से कुछ विवाद हुआ. देखते ही देखते विवाद हिंसक हो गया. इसके बाद उन लोगों ने एम्बुलेंस और स्वास्थ्य विभाग के वाहन पर पथराव शुरू कर दिया.

पढ़ें-यहां पढ़ें देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

उन्होंने आगे कहा कि जानकारी मिलने पर हम अधिक सुरक्षा बलों को लेकर गांव पहुंचे. मैंने घटनास्थल का दौरा किया और कुछ नेताओं से बात की. इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details