दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस पर पथराव - पुलिस पर पथराव गुरुग्राम

गुरुग्राम में लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है. दिल्ली के लोग काम करने के लिए गुरुग्राम जाना चाहते थे. जिन्हें पुलिस ने रोक लिया. जिससे गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया.

गुरुग्राम में पुलिस पर पथराव
गुरुग्राम में पुलिस पर पथराव

By

Published : May 20, 2020, 11:24 AM IST

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस के ऊपर लोगों ने पथराव किया है. दिल्ली से गुरुग्राम आने वाले लोगों को पुलिस ने रोका तो लोगों ने पथराव कर दिया. नाके पर खड़ी पुलिस पर लोगों ने पथराव किया. मामला पालम विहार इलाके का बताया जा रहा है. गुरुग्राम का पालम विहार दिल्ली बॉर्डर से सटा इलाका है.

क्या है मामला?

दरअसल, दिल्ली से कई लोग गुरुग्राम काम करने आते हैं. लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने लोगों को रास्ते में ही रोक लिया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. फिलहाल हालात काबू में हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग पुलिस पर पत्थरबाजी कर रहे हैं. पत्थरबाजी दोनों तरफ से हो रही है.

गुरुग्राम में पुलिस पर पथराव

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश की बसों से नहीं जाएंगे जम्मू-कश्मीर के छात्र

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में अब कोई भी जिला रेड जोन नहीं है. हरियाणा के सभी 22 जिले ऑरेंज जोन बनाए गए हैं. गुरुग्राम अब ऑरेंज जोन में आ गया है और इंडस्ट्री खोलने की इजाजत प्रशासन की तरफ से मिल गई है. लेकिन दूसरे जिले या राज्य में आने और जाने के लिए परमिशन लेनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details