दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : नाराज भीड़ ने सीआरपीएफ जवानों पर की पत्थरबाजी

शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में एक पूर्व पार्षद की पिटाई से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल खड़ा कर दिया. इस दौरान इलाके में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर जमकर पत्थरबाजी की गई. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता प्रशांत कुमार ने पूरे माहौल का जायजा लिया. जानें विस्तार से...

etv bharat
पत्थरबाजी

By

Published : May 17, 2020, 12:54 AM IST

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित हिंदपीढ़ी इलाके में शनिवार की रात एक पूर्व पार्षद की पिटाई से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल खड़ा किया. इस दौरान इलाके में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर जमकर पत्थरबाजी की गई. कुछ देर इतनी जोर पत्थरबाजी हुई कि जवानों को कुछ समझ नहीं आया और उन्होंने भीड़ से बचने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.

सीआरपीएफ जवानों के ऊपर जमकर पत्थरबाजी की गई

सीआरपीएफ के जवानों द्वारा आंसू गैस के गोले दागने के बाद भीड़ अनियंत्रित हो गई और इसके बाद इलाके के लोगों ने अपने घरों की बत्तियां बुझाकर छतों के ऊपर से सीआरपीएफ जवानों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जानकारी मिलते ही रांची रेंज के आईजी नवीन सिंह, सीनियर एसपी अनीश गुप्ता, रांची डीसी राय महिमापत्र सहित कई थानों की टीम मौके पर पहुंची और आनन-फानन में इलाके को घेर भीड़ को दूर धकेला. हिंदपीढ़ी इलाके में फिलहाल किसी भी मीडियाकर्मी को जाने की इजाजत नहीं है.

सीआरपीएफ जवानों के ऊपर जमकर पत्थरबाजी की गई

हालात बेकाबू होते हुए भी रांची के डीसी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि अभी भी हालात काबू में हैं. हालांकि, सड़कों पर बिखरे पत्थर यह गवाही दे रहे थे कि कितना खौफनाक नजारा रहा होगा. जब लोग अपने घरों की खिड़कियां बंद कर और लाइट बुझाकर छत के ऊपर से जवानों पर पत्थरबाजी कर रहे थे. ईटीवी भारत के संवादाता प्रशांत कुमार ने उस दौरान पूरे माहौल का जायजा लिया.

सीआरपीएफ जवानों के ऊपर जमकर पत्थरबाजी की गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details