श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में जहां एक तरफ आज ईद का जश्न मनाया जा रहा है, तो वहीं यहां एक और अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, कश्मीर घाटी के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों में सुरक्षाबलों पर पथराव किया. साथ ही पाकिस्तान का झंडा भी लहराया.
बुधवार सुबह ईद की नमाज अदा करने के बाद श्रीनगर स्थित जामिया मस्जिद के बाहर हिंसक प्रदर्शन करते हुए जाकिर मूसा के नाम के नारे लगे.
पढ़ें: पुलवामा में आतंकवादियों ने महिला को गोली मारी, मौत
इसके साथ ही आतंकी मसूद अजहर के पोस्टर लेकर सड़कों पर युवाओं ने प्रदर्शन किया.
इस दौरान सुरक्षाबलों ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान का झंडा भी लहराया.
गौरतलब है कि, हाल ही में अल-कायदा से संबद्ध एक संगठन अंसार गजवत उल हिंद के प्रमुख जाकिर मूसा को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में ढेर कर दिया गया था. सेना को त्राल के ददसारा गांव में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान यह कामयाबी मिली थी.
वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 40 जवानों की जान लेने वाला जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर अब ग्लोबल आतंकी घोषित हो चुका है. भारत की ओर से पिछले काफी लंबे समय से इसकी कोशिश की जा रही थी, जिस में भारत को कामयाबी मिल ही गई. अमेरिका, फ्रांस और यूके के संयुक्त प्रस्ताव और चीन के अपने वीटो वापस लेने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया है.