मुंबई : वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली तथा विदेशी कोषों की निकासी से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 से अधिक अंक नीचे आ गया.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 609.63 अंक नीचे खुला. बाद में यह 571.26 अंक या 1.52 प्रतिशत के नुकसान से 37,097.16 अंक पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 169.40 अंक या 1.52 प्रतिशत के नुकसान से 10,962.45 अंक पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की सभी कंपनियों के शेयर नुकसान में थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट आई.
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 65.66 अंक या 0.17 प्रतिशत टूटकर 37,668.42 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 21.80 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 11,131.85 अंक पर बंद हुआ था.