लखनऊ : सहायक शिक्षक भर्ती मामले में 69,000 शिक्षकों की एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है. एसटीएफ ने बीते 24 घंटे में 12 से ज्यादा अभ्यर्थियों से पूछताछ की है. अभ्यर्थियों से पूछताछ में एसटीएफ को कई सुराग मिले हैं.
एसटीएफ में तैनात अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली में अभ्यर्थियों से लाखों रुपए लिए गए हैं. एक अभ्यर्थी ने परीक्षा पास कराने के एवज में 8,00,000 रुपये तक भुगतान किया है.
हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए सॉल्वर गैंग द्वारा करोड़ों रुपए लिए गए हैं. एसटीएफ की अब तक की जांच में फर्जीवाड़ा करने वाले रैकेट के तार पूर्वांचल से जुड़ रहे हैं.
सभी परीक्षा केंद्रों की होगी जांच
एसटीएफ ने 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी की तह तक पहुंचने के लिए रणनीति बनाई है. जहां एक ओर एसटीएफ प्रयागराज से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की रिमांड के बाद पूछताछ के लिए प्रश्न तैयार कर रही है.