देहरादून : स्पेशल टास्क फोर्स ने देर रात कार्रवाई करते हुए फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया जाता था. छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने 22 कम्प्यूटर, 4 लाख रूपये नगद जब्त करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही करोड़ों के ट्रांजेक्शन की छानबीन की जा रही है.
फर्जी इंटरनेशनल काॅल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकियों को बनाते थे शिकार
स्पेशल टास्क फोर्स ने देहरादून में छापेमारी करते हुए एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस काॅल सेंटर के माध्यम से फर्जीवाड़ा करने वाले अमेरिकी नागरिकों को शिकार बनाते थे. स्पेशल टास्क फोर्स अब कॉल सेंटर के माध्यम से हुए करोड़ों के ट्रांजेक्शन की पड़ताल शुरू की है.
fraud