दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनिवार्य की थर्मल स्क्रीनिंग - कोरोना वायरस पर केंद्र सरकार

कोरोना वायरस से निबटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके तहत भारत ने सिंगापुर, थाईलैंड, हांगकांग और चीन से सभी उड़ानों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी है.

stay-alert-on-novel-coronavirous-centre-to-states
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनिवार्य की थर्मल स्क्रीनिंग

By

Published : Feb 9, 2020, 12:09 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:14 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने सिंगापुर, थाईलैंड, हांगकांग और चीन से सभी उड़ानों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को संसद में बताया कि इन देशों से आने वाली सभी उड़ानें स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए एयरो-पुलों पर खड़ी होंगी.

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे इस प्रकोप नोवेल कोरोना वायरस को रोकने के लिए अधिक सतर्क रहें.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने सभी राज्य के स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम और प्रबंधन के लिए तैयारियों की समीक्षा की.

इस बीच चीन के वुहान शहर से सभी 645 भारतीयों का कोरोना वायरस परीक्षण नकारात्मक है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने दी है.

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम तक 1265 उड़ानों में से 138750 यात्रियों का कोरोन वायरस जांचा गया है.

अधिकारियों ने कहा, 'वुहान से चीन के सभी 645 भारतीयों का कोरोना वायरस का परीक्षण नकारात्मक आया है. इसके अलावा 510 नमूनों का परीक्षण आईसीएमआर नेटवर्क प्रयोगशालाओं द्वारा किया गया है, जिनमें से तीन को छोड़कर नकारात्मक परीक्षण आया है. तीन सकारात्मक मामले स्थिर है.

इसे भी पढे़ं- कोरोना वायरस: जांच के लिए ऑटो एक्सपो में लगाई गई थर्मल अकुलेजर स्क्रीन

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सभी राज्य सरकारों के साथ लगातार संपर्क में है और भारत में कोरोना वायरस के प्रबंधन का पर्याप्त उपाय कर रखा है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details