हैदराबाद: कोरोना वायरस से फैली महामारी को एक वर्ष पूरे होने वाले हैं. दुनियाभर में छह करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 14 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. इस वायरस ने मानव जीवन के हर आयाम को प्रभावित किया है.
जानें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कहां तक पहुंची वैक्सीन - शुरुआती परिणाम आशाजनक
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 93 लाख के पार पहुंच गई है. संक्रमण से 1.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस से फैली महामारी ने सामाजिक और आर्थिक ढांचे के अभूतपूर्व क्षति पहुंचाई है. वैक्सीन आने के बाद ही लोगों राहत मिलने की उम्मीद है. दुनियाभर में करीब 100 से ज्यादा वैक्सीन विकास के चरण में हैं. आइये ऐसी 10 वैक्सीन के बारे में जानते हैं जिनसे उम्मीद लगाई जा सकती है.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई
पूरी दुनिया की नजर अब वैक्सीन पर है. दुनियाभर में करीब 100 से ज्यादा वैक्सीन विकास के चरण में हैं. कुछ के शुरुआती परिणाम आशाजनक हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीन आने से सभी चिंताएं नहीं खत्म होगी.
आइये ऐसी 10 वैक्सीन के बारे में जानते हैं, जिनसे उम्मीद लगाई जा सकती है.
Last Updated : Dec 3, 2020, 8:51 PM IST