गाजियाबाद : लॉकडाउन के चलते राजस्थान के दौसा प्रवासी मजदूरों का एक समूह अपने गांव लौटने के लिए चल पड़ा है. उनका कहना है हमारे पास यहां खाने के लिए कुछ नहीं है और हमें गांव पहुंचने में तीन दिन लगेंगे.
लॉकडाउन का तीसरा दिन : जानें देश के क्या हैं हालात.. - undefined
10:56 March 27
10:40 March 27
महाराष्ट्र : जलगांव के आजाद नगर में कल कर्फ्यू के बावजूद मोटर साइकिल चलाते हुए खुद का वीडियो बनाने को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
10:24 March 27
कोलकाता में बंद का उल्लंघन करने के मामले में 450 से ज्यादा लोग गिरफ्तार.
09:42 March 27
पंजाब : लुधियाना में पुलिस ने जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया.
09:40 March 27
प्रयागराज : सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों के लिए भोजन पकाकर उन्हें खिलाया.
09:36 March 27
दिल्ली : लॉकडाउन के बीच आनंद विहार के 'रेन बसेरा' में लोगों के रहने का इंतजाम किया गया है. दिल्ली सरकार द्वारा केंद्र शासित प्रदेश में 'रेन बसेरा' में मुफ्त भोजन दिया जा रहा है.
09:35 March 27
मुंबई : चैत्र नवरात्र 2020 के तीसरे दिन पुजारी और मंदिर के ट्रस्टी मुंबादेवी मंदिर में आरती कर रहे हैं.
09:33 March 27
महाराष्ट्र : काजल और दिशा नाम की दो बहनों ने नागपुर में बाहर घूम रहे आवारा कुत्तों को खाना खिलाया.
09:29 March 27
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कोविड-19 के मद्देनजर, मुसलमानों को मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने के बजाय घर पर जुहर की पेशकश करने की सिफारिश की गई.
09:28 March 27
हिमाचल प्रदेश : लॉकडाउन के बीच कुल्लू जिले में लोग अपने बालकनियों और छतों से एक 'हनुमान आरती' गाते हुए नजर आए.
09:24 March 27
एक विशेष ट्रेन कानपुर रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र के नासिक से लगभग 200 व्यक्तियों को उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश ले गई. इसके बाद इन सभी के क्वारंटाइन किए जाने को लेकर स्याही लगा दी गई.
08:48 March 27
ओडिशा : भुवनेश्वर नगर निगम ने ऐसे 28 स्टोर/आउटलेट सूचीबद्ध किए हैं, जो सुबह सात से 11 बजे तक लोगों के घर पर जरूरी सामान उपलब्ध कराएंगे.
08:38 March 27
कोलकाता: लॉकडाउन के बीच दम दम रेलवे स्टेशन के अंडरपास पर शरण लेने वाले बेसहारा लोगों को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भोजन बांटा. उन्होंने कहा, देश कोरोना के खिलाफ लड़ रहा हैं और हम भूख के खिलाफ.
08:18 March 27
कर्नाटक : बेलगाम में मस्जिद में नमाज अदा करने गए लोगों की पुलिस ने पिटाई की.
08:14 March 27
जम्मू कश्मीर: पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर स्याही लगा रही है. पुलिस का कहना है कि इसे मिटने में कम से कम 15 दिन लगते हैं.
07:40 March 27
LIVE : लॉकडाउन के तीसरे दिन का जानें हाल..
नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ कर 16 तक पहुंच गई है. वहीं, 80 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के मामले बढ़ कर 694 हो गए.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 21 दिनों के लिए राष्ट्रव्यापी संपूर्ण ‘लॉकडाउन’ की घोषणा की थी.
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में तीन, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल में एक-एक मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी एक मौत हुई है हालांकि मंत्रालय की सूची में यह प्रदर्शित नहीं की गई है.
इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लॉकडाउन का आदेश दिया था. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि पॉजीटिव मामलों की संख्या की वृद्धि दर भारत में 'तुलनात्मक रूप से स्थिर' है.
इस बीच, कोरोना वायरस संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 देशों के समूह से अनुरोध किया कि वैश्विक समृद्धि, सहयोग के लिए हमारे दृष्टिकोण के केंद्र बिंदु में आर्थिक लक्ष्यों के स्थान पर मानव को रखा जाए.
पढ़ें : भारत में कोरोना : 16 लोगों की मौत, 700 के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने यह भी कहा कि भारत दूसरे चरण में है, क्योंकि अब भी इस बारे में बमुश्किल कोई सबूत है, जो यह कहता हो कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार हो रहा है. यह टिप्पणी व्याकुल नागरिकों को बहु प्रतीक्षित भरोसा और उम्मीद की किरण दिखा सकती है.
इस वायरस के फैलने के बीच, केंद्र और राज्य सरकारों ने युद्धस्तर पर कई कदम उठाए हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ के बीच गरीबों, बुजुर्गों, स्वयं सहायता समूहों और निम्न आग वर्ग को राहत देते हुये 1.70 लाख करोड़ रुपये की ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ की घोषणा की.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित इस प्रोत्साहन पैकेज में गरीबों को तीन महीने के लिए मुफ्त अनाज, दाल और रसोई गैस सिलेंडर तथा महिलाओं और गरीब वरिष्ठ नागरिकों को नकद सहायता उपलब्ध कराना शामिल हैं।.भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार के एक कानून के तहत कल्याण कोष बनाया गया है.
यह भी पढे़ं :कोरोना ने कराया लॉकडाउन : आपात सेवाओं को छोड़ सब कुछ पाबंद
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह घोषणा की है कि 17 राज्यों ने कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिये समर्पित अस्पतालों की पहचान शुरू कर दी है.
कोरोना वायरस से जुड़े हालात पर मीडिया को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 'अभी तक यह कहने के लिए कोई ठोस साक्ष्य नहीं है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार समुदाय के स्तर पर हो रहा है.'
उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि यह वायरस मच्छरों के जरिए फैलता है.
आम जनता को आश्वासन देते हुए अग्रवाल ने कहा कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.
अग्रवाल ने कहा, 'कोविड-19 मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन यह तुलनात्मक रूप से एक स्थिर रूझान प्रतीत होता है, या फिर इसकी वृद्धि की दर कुछ कम नजर आती है.'
उन्होंने कहा, 'हालांकि, यह स्पष्ट रूझान स्थापित नहीं करता है, लेकिन हमें आशा है कि सामाजिक मेलजोल से दूर रहने की नीति अपना कर, संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आये लोगों का पता लगा कर और घर में पृथक किए गए सभी लोगों की निगरानी सुनिश्चित कर हम इस रोग का मुकाबला कर पाएंगे.'
TAGGED:
लॉकडाउन का तीसरा दिन