दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीजी कोर्स में सरकारी डॉक्टरों को आरक्षण देने का राज्यों को अधिकार

तमिलनाडु मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन और अन्य की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि पीजी पाठयक्रमों में सरकारी चिकित्सकों को आरक्षण देने का अधिकार राज्य सरकार को है. पढ़ें पूरी खबर...

Supreme court
सुप्रीमकोर्ट

By

Published : Aug 31, 2020, 3:20 PM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों को दूरदराज के क्षेत्रों में काम करने वाले सरकारी डॉक्टरों को पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आरक्षण देने संबंधी विशेष प्रावधान बनाने का अधिकार है.

न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा कि राज्यों के पास आरक्षण संबंधी विशेष प्रावधान बनाने के लिए विधायी अधिकार हैं.

शीर्ष अदालत ने कहा कि इस तरह के आरक्षण पर पाबंदी लगाने वाला भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) का नियम मनमाना एवं असंवैधानिक है. पीठ ने कहा कि एमसीआई एक सांविधिक संस्था है तथा आरक्षण संबंधी प्रावधान बनाने का उसे कोई अधिकार नहीं है.

यह फैसला तमिलनाडु मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा अन्य की याचिका पर दिया गया. याचिका में कहा गया था कि आरक्षण लाभ देने से सरकारी अस्पतालों तथा ग्रामीण इलाकों में कार्यरत पेशेवरों को प्रोत्साहन मिलेगा.

पढ़ें -अवमानना केस : प्रशांत भूषण पर 1 ₹ का जुर्माना, न भरने पर 3 माह की जेल

न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी, न्यायमूर्ति विनीत शरण, न्यायमूर्ति एमआर शाह तथा न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस भी इस पीठ में शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details