पटना : बिहार में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां बिहार सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट है. वहीं, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की माने तो बिहार में 12 करोड़ की आबादी के बावजूद भी अब तक बिहार में 12 मौत भी नहीं हुईं हैं. दूसरे राज्यों की तुलना में राज्य में कम मौतें हुई हैं. इसलिए आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. बता दें कि अब तक बिहार में कुल 23 पुलिसकर्मी करोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
'बिहार की जनता को घबराने की जरूरत नहीं'
बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी बीच डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार की जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 12 करोड़ के आबादी के बाद भी अब तक बिहार में 12 मौतें भी नहीं हुई है. जिन छह लोगों की मौत हुई है. वह कहीं ना कहीं पहले से किसी बीमारी से ग्रसित थे.
उन्होंने कहा कि बिहार में करीब एक लाख पुलिसकर्मी है. इन पुलिसकर्मियों में से बीएमपी के 13 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से एक आईपीएस अधिकारी का बॉडीगार्ड भी शामिल है. जिस आईपीएस अधिकारी के बॉडीगार्ड को करोना पॉजिटिव पाया गया है वह प्रतिदिन पुलिस मुख्यालय आया-जाया करता था.