दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुलेमानी के जनाजे के जुलूस में भगदड़, 50 की मौत - जुलूस में मची भगदड़

अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर के जनाजे के जुलूस में मची भगदड़ में 50 लोगों के मरने और 48 लोगों के घायल होने की सूचना है. ईरान ने बदला लेने की बात कही है. ईरानी संसद ने एक प्रस्ताव पारित कर अमेरिकी सैनिकों को आतंकी करार दिया. विस्तार से जानें खबर.

etvbharat
सुलेमानी की अंतिम यात्रा

By

Published : Jan 7, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 8:01 PM IST

तेहरान : अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर के जनाजे के जुलूस में मची भगदड़ में अभी तक 50 लोगों के मरने और 48 लोगों के घायल होने की सूचना है.ईरान की सरकारी टीवी के अनुसार, मंगलवार को कासिम सुलेमानी के गृह नगर करमान में उनके दफन के लिए जमा हुए लोगों में भगदड़ मच गयी.

सोमवार को राजधानी तेहरान में हुए जनाजे के जुलूस में 10 लाख से ज्यादा लोग जमा हुए थे.

जानें उस ड्रोन की खासियत, जिससे सुलेमानी की हुई मौत

ईरान ने अमेरिकी बलों को बताया आतंकी
ईरान की संसद ने मंगलवार को एक विधेयक पारित कर सभी अमेरिकी बलों को 'आतंकवादी' घोषित किया. जनरल कासिम सुलेमानी के बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कुद्स फोर्स के प्रमुख के रूप में सुलेमानी पर लेबनान और इराक से लेकर सीरिया और यमन तक क्षेत्रीय सत्ता संघर्षों में तेहरान के हस्तक्षेप की जिम्मेदारी थी.

इस नए विधेयक के अनुसार सभी अमेरिकी बलों और पेंटागन और संबद्ध संगठनों, एजेंटों और कमांडरों के कर्मचारियों और सुलेमानी की 'हत्या' का आदेश देने वालों को 'आतंकवादी' घोषित किया जाता है.

संसद ने कहा, 'सैन्य, खुफिया, वित्तीय, तकनीकी, सेवा या साजो सामान सहित इन बलों को कोई भी सहायता, आतंकवादी कार्य में सहयोग के रूप में मानी जाएगी.'

Last Updated : Jan 7, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details