दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू एवं कश्मीर : शहीद निरीक्षक के बेटे को ले रो पड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

पाकिस्तानी फिदायीन हमले में शहीद हुए पुलिस निरीक्षक अरशद खान के श्रद्धांजलि समारोह में एक दिल पिघला देने वाला वाक्या घटा, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर......

शहीद निरीक्षक के बेटे को ले रो पड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी.

By

Published : Jun 18, 2019, 10:27 AM IST

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एक शहीद पुलिस निरीक्षक अरशद खान के बेटे को लेते हुए रो रहे हैं. यह तस्वीर सोमवार को श्रीनगर स्थित जिला पुलिस लाइन्स पुलिस निरीक्षक अरशद खान के श्रद्धांजलि समारोह की है जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हसीब मुगल अरशद के चार वर्षीय बेटे उहबान को गोद में लिए हुए रो रहे हैं. अरशद खान का रविवार को नई दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया था.

ट्वीट सौ. (जम्मू-कश्मीर पुलिस ट्विटर)

खान पिछले बुधवार अनंतनाग नगर के के.पी. मार्ग क्षेत्र में पाकिस्तानी आतंकवादी के फिदायीन हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए थे, इसके अलावा हमलावर भी मारा गया था.

पढ़ें: ऑपरेशन स्माइल ने बचाई 581 जिंदगियां, जानें कैसे

खान अनंतनाग नगर में सदर पुलिस स्टेशन में स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) के तौर पर तैनात थे.

खान के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, माता-पिता और छोटा भाई हैं. वह श्रीनगर के रहने वाले थे और राज्य पुलिस में 2002 में भर्ती हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details