दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट के बीच केरल में परीक्षाएं शुरू, 13 लाख परीक्षार्थी शामिल

कोरोना महामारी का प्रसार रोकने के लिए देशभर में विगत 25 मार्च से लॉकडाउन है. सिर्फ जरूरी गतिविधियों के अलावा स्कूल-कॉलेज और तमाम धार्मिक-सामाजिक आयोजनों पर भी पाबंदियां लगाई गई हैं. हालांकि केरल ऐसा पहला राज्य है, जहां आज से परीक्षाएं शुरू हो गईं. इस क्रम में वीएचएसई की परीक्षा शुरू हो चुकी है जबकि अपराह्न डेढ़ बजे से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी और बुधवार से 12वीं बोर्ड की भी परीक्षा शुरू होगी.

exams in kerala
केरल में आज से परीक्षाएं शुरू

By

Published : May 26, 2020, 10:01 AM IST

Updated : May 26, 2020, 11:16 AM IST

तिरुवनंतपुरम : कोरोना संकट के बीच केरल पहला राज्य है, जिसने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू करने का फैसला किया है. इस क्रम में वोकेशनल हायर सेकेंड्री एजुकेशन(वीएचएसई) की परीक्षा मंगलवार को सुबह शुरू हुई जबकि 10वीं बोर्ड की परीक्षा डेढ़ बजे से शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक एक कक्षा में 20 से अधिक छात्रों को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

केरल में परीक्षा शुरू होने से पहले जरूरी सतर्कता

एसएससी (10वीं कक्षा), हायर सेकेंडरी (12वीं) और वीएचएसई परीक्षाओं में केरल के लगभग 13 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. इससे पहले हाई कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें लॉकडाउन खत्म होने से पहले परीक्षा आयोजित न कराने की मांग की गई थी.

केरल में परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राएं

केरल सरकार के मुताबिक परीक्षाएं स्वास्थ्य से जुड़े दिशानिर्देशों के अनुसार और जरूरी सावधानियां बरतते हुए आयोजित की जा रहीं हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details