दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा : एसआरएल लैब ने दी कोरोना की गलत रिपोर्ट, आईसीएमआर करेगी जांच - आईसीएमआर करेगी जांच

हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एसआरएल लैब मुसीबत में फंसती नजर आ रही है. इस लैब पर फरीदाबाद, अंबाला समेत प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस की गलत टेस्टिंग करने का आरोप लगा है. जिसके बाद अंबाला स्वास्थ्य विभाग से लेकर केंद्र सरकार की सबसे बड़ी स्वास्थ्य एजेंसी आईसीएमआर ने भी इस लैब की जांच करने की बात कही है.

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 25, 2020, 11:57 PM IST

अंबाला/फरीदाबाद: हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एसआरएल लैब मुसीबत में फंसती नजर आ रही है. इस लैब पर फरीदाबाद, अंबाला समेत प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस की गलत टेस्टिंग करने का आरोप लगा है. जिसके बाद अंबाला स्वास्थ्य विभाग से लेकर केंद्र सरकार की सबसे बड़ी स्वास्थ्य एजेंसी आईसीएमआर ने भी इस लैब की जांच करने की बात कही है.

अंबाला में 4 मरीजों की गलत टेस्टिंग का आरोप
एसआरएल लैब को हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त है. ये निजी लैब प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोरोना मरीजों की टेस्टिंग कर रही है. कुछ दिनों पहले इस लैब ने टेस्टिंग के दौरान अंबाला के 4 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव बताया था. जिसमें एक अंबाला की एएनएम भी शामिल थी. लेकिन अगले ही दिन सरकारी अस्पताल में चारों मरीजों की जांच नेगेटिव निकली. जिसके बाद एसआरएल लैब पर सवाल उठने शुरू हुए. मामला अंबाला से जुड़ा था इसलिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जांच के आदेश देने में देरी नहीं की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट...

फरीदाबाद में भी गलत टेस्टिंग की शिकायत
अंबाला में टेस्टिंग पर उठे सवालों के बीच एसआरएल लैब का एक और कारनामा फरीदाबाद में भी सामने आया. जहां 67 वर्षीय रामगोपाल अग्रवाल को इस लैब ने कोरोना पॉजिटिव बता दिया. जिसके बाद पीड़ित बुजुर्ग को सरकारी अस्पताल में आइसोलेट किया गया और उनके घर वालों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. बाद में जांच के दौरान बुजुर्ग के सभी परिवार के लोगों के कोविड-19 के सैंपल नेगेटिव पाए गए. हालांकि बाद में डॉक्टरों ने रामगोपाल अग्रवाल का सरकारी अस्पताल में कोविड-19 का दो बार टेस्ट किया और दोनों ही बार रिपोर्ट नेगेटिव मिली.

फरीदाबाद में SRL लैब को कारण बताओ नोटिस
कोरोना वायरस के सैंपल की टेस्ट में लापरवाही बरतने वाली फरीदाबाद की एसआरएल निजी लैब को स्वास्थ विभाग की तरफ से कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. इस लैब ने दो लोगों को कोरोना वायरस का पॉजिटिव बताया था जबकि कोविड-19 अस्पताल के टेस्ट में दोनों ही लोग नेगेटिव निकले थे.

SRL लैब की बढ़ी मुसीबत
प्रदेश के कई जिलों में गलत टेस्टिंग का आरोप झेल रही एसआरएल लैब की मुसीबत अब और भी बढ़ गई है. क्योंकि अंबाला के CMO ने अपनी जांच में खुलासा किया है कि SRL लैब ने न केवल अंबाला बल्कि गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित अन्य जिलों में भी लोगों की गलत रिपोर्ट दी है. अंबाला के सीएमओ कुलदीप सिंह ने कहा कि उनकी जांच पूरी हो चुकी है और आज वो अपनी रिपोर्ट हेल्थ विभाग को सौंप देंगे. जिसके बाद लैब के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी. ये फैसला भी स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी ही लेंगे.

अब ICMR करेगा जांच

ठीक लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताकर घिरती नजर आ रही SRL लैब का मामला जहां अभी तक हरियाणा सरकार की ही जानकारी में था. वहीं अब ये मामला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तक जा पहुंचा है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने इस मुद्दे को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सामने उठाया और इसकी जांच ICMR से करवाने की बात कही है. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने भी सहमति दे दी है.

जाहिर है आईसीएमआर की जांच में इस निजी लैब का दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. साथ ही इस बात पर से भी पर्दा उठ जाएगा कि प्रदेश में आखिर कितने मरीजों को इस लैब ने पॉजिटिव करार दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details