दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जकार्ता से उड़ान भरने के बाद श्रीविजया एयर का विमान लापता

श्रीविजया एयर के विमान से उड़ान भरने के बाद से संपर्क नहीं हो पा रहा है. विमान ने इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरी थी. एयरलाइंस का कहना है कि विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. विमान से संपर्क करने की कोशिश का जा रही है.

श्रीविजया एयर
श्रीविजया एयर

By

Published : Jan 9, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 5:32 PM IST

जकार्ता : इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने के तुरंत बाद श्रीविजया एयर के विमान से संपर्क टूट गया. जिस दौरान विमान का संपर्क टूटा वह पश्चिम कालीमंतन प्रांत के पोंटियानक रूट पर था. एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि उड़ान के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. श्रीविजया एयर की उड़ान एसजेवाई 182 में 59 यात्री सवार थे.

हालांकि, खबरों के मुताबिक जकार्ता से उड़ान भरने के बमुश्किल चार मिनट बाद विमान 60 सेकंड से भी कम समय में 10000 फीट की ऊंचाई से नीचे आया. इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय का कहना है कि श्रीविजय हवाई उड़ान एसजेवाई 182 के लिए एक खोज और बचाव अभियान चल रहा है.

पढ़ें- यात्री के पास 13 जिंदा कारतूस मिलने से मची सनसनी, कागजात होने पर रिहा

Last Updated : Jan 9, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details