नई दिल्ली : 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है और इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पहचान दिलाने में कहीं ना कहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा हाथ रहा है. भारत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस काफी भव्य तरीके से मनाया जाता रहा है. हालांकि इस बार भी योग दिवस लेह लद्दाख में मनाया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे भव्य तरीके से नहीं मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने योग ऐट होम एंड योग विद फैमिली का मंत्र दिया है.
इसके लिए आयुष मंत्रालय बड़ी तैयारी कर रहा है देश भर के लोगों को ऑनलाइन के माध्यम से इस योग डे पर जोड़ा जाएगा. ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश में बसे भारतीयों और विदेशियों को ऑनलाइन के माध्यम से जोड़ना आसान होगा. इस बार के योग दिवस में क्या रहेगा कुछ खास इस बात पर ईटीवी भारत ने आयुष मंत्री जवाब से बातचीत की.
सवाल- इस बार प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को मंत्र दिया है कि घर में रहें सुरक्षित रह कर योग दिवस पर लोग जुड़ें, इसकी तैयारी मंत्रालय किस तरह से कर रहा है. इस बार योग दिवस पर क्या-क्या होगा?
जवाब- मंत्रालय जोर-शोर शोर से तैयारी कर रहा है. लोग घर पर रहकर सुरक्षित योग करें. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. योग पर पेंटिंग, प्रवचनओं की प्रतयोगिता रखी गई है. इन प्रतियोगिताओं में जो जीतेगा, उसे मंत्रालय की तरफ से पुरस्कार भी दिया जाएगा. हालांकि इस बार हमने लेह में कार्यक्रम रखा था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे ऑनलाइन करना पड़ा, इसलिए घर-घर में योग करने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए ऑनलाइन लिंक दिए जा रहे हैं जिससे लोग सुरक्षित भी रहें और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक साथ जुड़े भी रहें.
सवाल - पूरे देश को एक साथ एक लिंक के माध्यम से जोड़ना मंत्रालय के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. घर-घर से लोग इस लिंक के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जुड़े. इस चुनौती को मंत्रालय ने कैसे पूरा किया है?
जवाब - हां यह बड़ी चुनौती थी लेकिन हमने मंत्र और हमारे अधिकारियों ने इस चुनौती को स्वीकार किया. सब के सहयोग से इस चुनौती को पूरा किया गया है.
सवाल - प्रधानमंत्री और आप कहां से जुड़ेंगे और इससे देश में बाकी लोग कैसे जुड़ेंगे, क्या योग गुरुओं को भी जोड़ा जाएगा?