दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : आयुष मंत्री श्रीपद नाइक से ईटीवी भारत की बातचीत - आयुष मंत्री श्रीपद नाइक

योग से मानव शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इस अवसर पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम ऑनलाइन किया जा रहा है. इसके लिए एक लिंक बनाई और साझा की गई है. इसको लेकर आयुष मंत्री श्रीपद नाइक से ईटीवी भारत ने बातचीत की है.

sripad naik
आयुष मंत्री श्रीपद नाइक

By

Published : Jun 20, 2020, 9:49 PM IST

नई दिल्ली : 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है और इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पहचान दिलाने में कहीं ना कहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा हाथ रहा है. भारत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस काफी भव्य तरीके से मनाया जाता रहा है. हालांकि इस बार भी योग दिवस लेह लद्दाख में मनाया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे भव्य तरीके से नहीं मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने योग ऐट होम एंड योग विद फैमिली का मंत्र दिया है.

इसके लिए आयुष मंत्रालय बड़ी तैयारी कर रहा है देश भर के लोगों को ऑनलाइन के माध्यम से इस योग डे पर जोड़ा जाएगा. ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश में बसे भारतीयों और विदेशियों को ऑनलाइन के माध्यम से जोड़ना आसान होगा. इस बार के योग दिवस में क्या रहेगा कुछ खास इस बात पर ईटीवी भारत ने आयुष मंत्री जवाब से बातचीत की.

सवाल- इस बार प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को मंत्र दिया है कि घर में रहें सुरक्षित रह कर योग दिवस पर लोग जुड़ें, इसकी तैयारी मंत्रालय किस तरह से कर रहा है. इस बार योग दिवस पर क्या-क्या होगा?

जवाब- मंत्रालय जोर-शोर शोर से तैयारी कर रहा है. लोग घर पर रहकर सुरक्षित योग करें. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. योग पर पेंटिंग, प्रवचनओं की प्रतयोगिता रखी गई है. इन प्रतियोगिताओं में जो जीतेगा, उसे मंत्रालय की तरफ से पुरस्कार भी दिया जाएगा. हालांकि इस बार हमने लेह में कार्यक्रम रखा था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे ऑनलाइन करना पड़ा, इसलिए घर-घर में योग करने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए ऑनलाइन लिंक दिए जा रहे हैं जिससे लोग सुरक्षित भी रहें और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक साथ जुड़े भी रहें.

सवाल - पूरे देश को एक साथ एक लिंक के माध्यम से जोड़ना मंत्रालय के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. घर-घर से लोग इस लिंक के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जुड़े. इस चुनौती को मंत्रालय ने कैसे पूरा किया है?

जवाब - हां यह बड़ी चुनौती थी लेकिन हमने मंत्र और हमारे अधिकारियों ने इस चुनौती को स्वीकार किया. सब के सहयोग से इस चुनौती को पूरा किया गया है.

सवाल - प्रधानमंत्री और आप कहां से जुड़ेंगे और इससे देश में बाकी लोग कैसे जुड़ेंगे, क्या योग गुरुओं को भी जोड़ा जाएगा?

जवाब - प्रधानमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास से जुड़ेंगे और मैं गोवा से योग करूंगा. साथ ही देश भर से योग गुरुओं को भी जोड़ा जाएगा. योग गुरुओं के प्रवचन भी होंगे. दूरदर्शन (डीडी नेशनल) के माध्यम से सबको जोड़ा जाएगा. लोगों का सहयोग भी हमें मिल रहा है.

पढ़ें :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020: कोविड-19 के इलाज के लिए करें यह योगाभ्यास

सवाल- कोरोना वायरस फैल रहे है, योग खासतौर पर कोरोना से बचाव में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. क्या इस बार कुछ ऐसे आसनों को भी रखा गया है, जिससे कोरोना के मरीजों को सुधारने में या इससे बचने में सहायता मिल सके?

जवाब - जरूर इसमें कई योग आसनों को शामिल किया गया है, जो कोरोना से लड़ने में सहायक होंगे. पिछले 5 वर्षों से योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहै है. लोगों ने योग को अपनाया है और स्वस्थ रहने का यह भी एक महत्वपूर्ण कारण है. कोरोना वायरस का खतरा यूनिटी सिस्टम से जुड़ा है, जिसकी इम्यूनिटी कम होती है, उसे इस वायरस से ज्यादा खतरा है. योग से हम अपनी इम्यूनिटी भी बढ़ा सकते हैं और अपनी रजिस्टेंस भी बढ़ा सकते हैं. योग कार्यक्रम में कुछ ऐसे योग आसनों को भी शामिल किया जाएगा जो कोरोना से बचाव में भी सहायक हैं और यह सब के लिए फायदेमंद होगा.

पढ़ें :- 'देखो अपना देश' श्रृंखला का वेबिनार 'योग एवं स्वास्थ्य' को समर्पित

सवाल - हमने देखा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से ही पहचान मिली, तो क्या इस योग दिवस पर बाहर के लोग भी ऑनलाइन के माध्यम से जुड़ेंगे?

जवाब - पूरी दुनिया में लिंग को शेयर किया गया है और जहां से भी लोग जुड़ना चाहेंगे, इस योग दिवस पर भारत सरकार के कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details