दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत देश भर में खोले जाएंगे 12 हजार से ज्यादा आयुष सेंटर - 12000 ayush centres to be opened in india

केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने ETV BHARAT से खास बात चीत के दौरान बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत देश भर में 12500 आयुष सेंटर खोलने का ऐलान किया गया है. इसमें से चार हजार आयुष केंद्र इसी साल खोले जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक

By

Published : Sep 1, 2019, 12:10 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:58 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने ETV BHARAT से खास बातचीत में कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत देश भर में 12500 आयुष के सेंटर खोले जाएंगे. इनमें चार हजार इस साल के अंत तक खोल दिये जायेंगे, जिस पर काम की शुरूआत आयुष मंत्रालय ने कर दी है.

केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक से बातचीत

शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत 12500 आयुष केंद्र खोलने की घोषणा की थी.

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने बताया कि फिट रहो इंडिया के तहत सरकार की योजना है कि भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा.

ये पद्धति बढ़ रही बीमारियों के लिए प्रतिरोधक का काम करती है और हमारी सरकार ने आयुष मंत्रालय का गठन ही इन चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया था.

उन्होंने कहा कि जब देश में इतने ज्यादा सेंटर खुलेंगे तो इन चिकित्सा पद्धतियों के डॉक्टरों के लिए भी रोजगार का सृजन होगा.

पढ़ें-VIDEO : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 'फिट इंडिया अभियान' की शुरुआत

श्रीपद नाईक ने ETV BHARAT से खास बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री के घोषणा के साथ ही मंत्रालय ने फिट इंडिया मूवमेन्ट के तहत काम करना शुरू दिया है.

इस साल के अंत तक 4000 केंद्र खोल भी दिए जाएंगे और जैसे-जैसे राज्यों से डिमांड आएगी, वैसे-वैसे उन राज्यो में सेंटर खोले जाएंगे और चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी.

इसमें सबसे ज्यादा रुझान जहां केरल में देखने को मिला वहीं उत्तराखण्ड, हिमाचल और भी कई राज्यों ने रुचि दिखाई है और जल्द ही इन राज्यों में आयुष के सेंटर खोले जाएंगे.

Last Updated : Sep 29, 2019, 12:58 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details