दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चार महीनों के लंबे समय के बाद श्रीनगर-लेह राजमार्ग यातायात के लिए बहाल - लद्दाख

श्रीनगर-लेह राजमार्ग को चार महीने से अधिक समय बाद एक बार फिर से खोल दिया गया है. बर्फबारी के कारण इस हाईवे को चार से छह महीनों के लिए बंद कर दिया गया था.

श्रीनगर-लेह राजमार्ग बहाल.

By

Published : Apr 28, 2019, 3:37 PM IST

श्रीनगर: श्रीनगर-लेह राजमार्ग को चार महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया. इसे अब आवाजाही के लिए हरी झंडी दे दी गई है.

राजमार्ग को दोबारा खोलने के लिए मिली हरी झंडी.

बता दें, सेना के 15 कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के.जे.एस. ढिल्लों ने वरिष्ठ नागरिकों और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों की उपस्थिति में रविवार को राजमार्ग को दोबारा खोलने के लिए झंडी दिखाई.

कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के.जे.एस. ढिल्लों.

उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण यह रोड चार-छह महीनों के लिए बंद रहता है. जिसकी वजह से वहां पर काफी नुकसान भी होता है. उन्होंने बताया कि इस वजह से कहीं रोड ब्लॉक हो जाती है तो कहीं सड़कें तक टूट जाती है.

राजमार्ग स्थित जोजिला पास.

पढ़ें:भविष्य से खिलवाड़: जम्मू-कश्मीर में बिना क्लासरुम के पढ़ रहे हैं मासूम, देखें बदहाली

उन्होंने बताया कि अब इस हाईवे को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि कैसे जब दिन में रोड को यातायात के लिए खोल दिया जाता है तो वहीं रात में फिर उसकी मरम्मत का काम किया जाता है.

गौरतलब है कि औपचारिक रूप से राजमार्ग को फिर से खोल दिए जाने की घोषणा के बाद सुरक्षा बलों के वाहनों सहित लद्दाख तक जरूरी सामानों को पहुंचाने वाले ट्रकों को इस पर से गुजरने की अनुमति दे दी गई है.

बता दें कि 434 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग समुद्र तल से 11,575 फीट की ऊंचाई पर स्थित जोजिला दर्रे के जरिए राज्य के लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर घाटी से जोड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details