दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एलएसी पर तनाव, श्रीनगर-लेह हाइवे पर यातायात प्रभावित - राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात

29-30 अगस्त की रात को पैंगोंग के दक्षिणी हिस्से में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई झड़प के चलते श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है.

श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग
श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग

By

Published : Aug 31, 2020, 5:50 PM IST

श्रीनगर :लद्दाख की पैंगोंग घाटी में चीन और भारत के बीच चल रहे तनाव के बीच श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात, जो लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर घाटी से जोड़ता है प्रभावित हुआ है.

दरअसल, 29-30 अगस्त की रात को पैंगोंग के दक्षिणी हिस्से में भारतीय और चीनी सेना के आमने-सामने आने पर एक बार फिर एलएसी पर तनाव बढ़ गया है. जिसे देखते हुए भारतीय सेना ने श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को शहर के नागरिकों के लिए बंद कर दिया.

श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग

इससे पहले बीते 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के हमले में एक कर्नल सहित कम से कम 20 सैनिक शहीद और दर्जनों घायल हुए थे.

पढ़ें - झड़प पर चीन के विदेश मंत्री बोले, 'हमने एलएसी पार नहीं की'

वहीं चीन को भी काफी हताहत हुई थी. हालांकि चीन ने हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details