भुवनेश्वर : श्रीक्षेत्र (पुरी का पवित्र कस्बा), श्रीमंदिर (भगवान जगन्नाथ का मंदिर) और भगवान जगन्नाथ सभी भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है. यह क्षेत्र भगवान जगन्नाथ का स्थायी निवास है. इस स्थान को सभी पवित्र स्थानों में सर्वोच्च माना जाता है. इस स्थान की परिक्रमा मात्र से जीवन के सभी पाप धुल जाते हैं.
तीर्थयात्रा की यह पवित्र भूमि मोक्ष, मुक्ति और ज्ञान प्राप्ति का प्रमुख स्थान है. इस स्थान की अनोखी विशेषताएं हैं. इस पवित्र भूमि की मात्र एक बार परिक्रमा करने से ही सभी पाप धुल जाते हैं और पीड़ा खत्म हो जाती है. श्रीक्षेत्र या पंचतीर्थ (पांच पवित्र भूमियों का मिलन) की यह परिक्रमा ओड़िया के मार्गशीर महीने (हिन्दू पंचांग के अनुसार अगहन या मार्गशीर्ष) के कृष्ण पक्ष के पांचवें दिन की जाती है.
श्रीक्षेत्र की परिक्रमा श्री जगन्नाथ मंदिर के सिंह द्वार से शुरू की जाती है. भक्त झांझ बजाते व भक्ति गान करते हुए मंदिर के चारों द्वारों की परिक्रमा करते हैं. इसके साथ ही श्रद्धालु मारकंडेय, इंद्रद्युमन और नरेंद्र जैसे पवित्र सरोवरों की यात्रा करते हैं और बंगाल की खाड़ी में स्नान करते हैं. इसके साथ ही भक्त लोकनाथ और चक्रतीर्थ मंदिर में भी दर्शन करते हैं.