कोलंबोः श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक इनके पास से 21 हैंड ग्रेनेड, 6 तलवार, और 1 गाड़ी बरामद हुई है.
श्रीलंका के पुलिस प्रवक्ता गुणवान शेखर ने सीएनएन के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि ईस्टर वाले दिन हुए हमलों के बाद अब तक देश भर में 70 से अधिक संदिग्ध गिरफ्तार हो चुके हैं.
डेली मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोडारा क्षेत्र में कोलंबो अपराध शाखा (सीसीडी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवानों ने छापेमारी की.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्धों को आतंक फैलाने व सहायता करने, अपहरण व साजिश के संदेह पर गिरफ्तार किया गया है.
गुणशेखर ने कहा कि चार बहुत ही गंभीर मामलों की छानबीन आतंकवाद जांच विभाग (टीआईडी) के पास है. जबकि, 33 आरोपी अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की हिरासत में हैं. बाकी बचे हुए आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने पकड़ा है.
पढ़ेंः श्रीलंका: बम धमाकों में मरने वाले भारतीयों की संख्या 11 पहुंची
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कोलंबों से गिरफ्तार संदिग्धों में चार महिलाएं हैं, पकड़े हुए सभी संदिग्ध श्रीलंका से हैं, जिनमें से अधिकांश नरसंहार को अंजाम देने वाले परिवार के सदस्य, दोस्त और रिश्तेदार हैं.