दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीलंका के प्रधानमंत्री राजपक्षे ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की - Sri Lankan PM met s jaishankar

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की है. वहीं इसके पहले उन्होंने विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर से भी मुलाकात की. आपको बता दें, महिंदा राजपक्षे चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर...

sri-lankan-pm-met-pm-modi
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने पीएम मोदी से की मुलाकात

By

Published : Feb 8, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:12 PM IST

नई दिल्ली : श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं इसके पहले राजपक्षे ने विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर से मुलाकात की.

अपनी मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं एक बार फिर श्रीलंका के प्रधानमंत्री राजपक्ष का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं.'

संबोधित करते पीएम मोदी

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि उनकी इस यात्रा से भारत और श्रीलंका की मैत्री, बहुआयामी सहयोग और अधिक मजबूत होंगे साथ ही दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय शांति और स्थायित्व के लिए सहयोग भी बढ़ेगा.'

उन्होंने कहा, 'भारत हमेशा श्रीलंका के विकास प्रयासों का एक विश्वसनीय भागीदार रहा है. पिछले साल घोषित किए गए ऋण की लाइनें निश्चित रूप से हमारे विकास सहयोग में मदद करेंगी.'

आपकी जानकारी के लिए बता दें, महिंदा राजपक्षे चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचे. राजपक्षे की इस यात्रा के दौरान दोनों देश व्यापार, रक्षा एवं समुद्री सुरक्षा सहयोग समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे. उन्होंने आज राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि भी दी.

राजपक्षे ने दी बापू को श्रद्धांजलि

पढ़ें :ट्रंप ने महाभियोग प्रक्रिया के दौरान गवाही देने वाले दो अधिकारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे का पदभार संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा पर भारत आगमन पर गर्मजोशी भरा स्वागत.'

उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर पर सतत आदान प्रदान भारत.. श्रीलंका संबंधों को ऊर्जा प्रदान करना जारी रखेंगे .

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे 7 से 11 फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान वह दोनों देशों के संबंधों के विविध आयामों पर व्यापक चर्चा करेंगे. इस कड़ी में आज उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की.

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने पीएम मोदी से की मुलाकात

विदेश मंत्रालय के अनुसार, श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे का सरकारी कार्यक्रम 8 फरवरी से शुरू होगा. उनके साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी आ रहा है.

राजपक्षे अपनी यात्रा के दौरान यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शिष्टमंडल स्तर की बैठक करेंगे. वे अपनी यात्रा के दौरान वाराणसी,सारनाथ,बोधगया और तिरूपति भी जायेंगे. एस जयशंकर से श्रीलंका के प्रधानमंत्री राजपक्षे ने मुलाकात की.

राजपक्षे ने की एस जयशंकर से मुलाकात

उप-क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लक्ष्य के साथ दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच रक्षा एवं समुद्री सुरक्षा पहलों के तहत अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है, इन पहलों में श्रीलंका-भारत वार्षिक रक्षा वार्ता और भारत एवं मालदीव के साथ त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग शामिल है.

गौरतलब है कि बीते रोज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से भेंट की और कई मुद्दों पर चर्चा की. राजपक्षे 2005 से 2015 तक श्रीलंका के राष्ट्रपति थे. वहीं सिंह 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री थे.

Last Updated : Feb 29, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details