अजमेर : राजस्थान के अजमेर में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध पाए गए हैं. वे पति-पत्नी हैं और हनीमून मनाने के लिए चीन गए थे. दरअसल हनीमून मनाकर यह दम्पति किशनगढ़ लौटा था. इस दौरान युगल ने कहीं भी जांच नहीं कराई और न ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उन तक पहुंच पाई. नवविवाहित युगल को सर्दी जुकाम की जानकारी मिलते ही उन्होंने अस्पताल में इलाज करवाया.
उन्होंने बताया कि वे चीन से ही लौटे हैं. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है.
अजमेर के जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज. बता दें कि इसके पहले खतरनाक कोरोना वायरस राजस्थान के अजमेर जिले में तक पहुंच गया है. दो दिनों के भीतर कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध अजमेर जिले में मिल चुके हैं. तीनों ही संदिग्ध मरीज अजमेर जिले के किशनगढ़ के बताए जा रहे हैं, जिन्हें सुरक्षा घेरे में लेकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढें- कोरोना वायरस : हैदराबाद में तीन संदिग्ध मरीज भर्ती, अन्य राज्यों में निगरानी जारी
कोरोना वायरस ज्यादा नहीं फैल पाए, जिसको लेकर भी जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. इसके साथ ही आम जनता से लगातार अपील की जा रही है, कि वह चीन से आने वाले लोगों पर लगातार नजर रखने के साथ ही सर्दी-जुखाम और अन्य बीमारियों की जांच नजदीकी चिकित्सालय में करवाएं. जिससे कि खतरनाक बीमारी का पता लगाया जा सके. इसके अलावा कोरोना वायरस की जानकारी और जन जागरूकता के लिए पम्फलेट और अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार करने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढें- कोरोना वायरस से संक्रमण के उच्च जोखिम वाले शीर्ष 30 देशों में भारत भी शामिल
साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग चीन के गुआन के आसपास से आने वाले पर्यटक पर विशेष रूप से निगरानी पर रख रही है. उन्हें हिदायत भी दी जा रही है, कि वे अपनी जांच के लिए अस्पताल पहुंचें. जिससे कि उन्हें तमाम उपचार दिया जा सके और अन्य लोगों को इस वायरस से भी बचाया जा सके.