चंडीगढ़: खेल मंत्रालय ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. सूत्रों की माने पद्म पुरूस्कारों के लिए मंत्रालय 9 महिला एथलीटों के नामों की सिफारिश की है. जिसमें रेसलर विनेश फोगाट को भी पद्मश्री पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. इतना ही नहीं छह बार की वर्ल्ड चैम्पियन महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम को पद्म विभूषण के लिए नामित किया गया है. वो देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान के लिए नामित होने वाली पहली महिला एथलीट बन गईं. स्टार शटलर पीवी सिंधु को पद्म भूषण के लिए नामित किया गया.
ताऊ ने सिखाए पहलवानी के गुर
विनेश फोगाट, गीता और बबीता फोगाट की चचेरी बहन हैं. 25 अगस्त 1994 को विनेश फोगाट का जन्म हुआ. जब वो 10 साल की थी तो उनके पिता की हत्या कर दी गई. जिसके बाद से उनके ताऊ महावीर फोगाट ने उन्हें पहलवानी के गुर सिखाए.
पढ़ें:फैसला सरकार करती है, कार्रवाई के लिए सेना हमेशा तैयार : पीओके पर सेना प्रमुख का बयान