दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश की मौजूदा स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : सीपीआई

विपक्षी दलों द्वारा भाजपा की नीतियों के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेने के बाद विपक्षी दलों में फूट पड़ती नजर आ रही है. बैठक के एक दिन बाद ही सीपीआई के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए देश की मौजूदा स्थिति के लिए उसे पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है.

ईटीवी भारत से बात करते अतुल अंजान
ईटीवी भारत से बात करते अतुल अंजान

By

Published : Jan 14, 2020, 11:04 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा की अगुआई वाली केंद्र सरकार और उसकी नीतियों से लड़ने के खिलाफ संकल्प लेने के ठीक एक दिन बाद विपक्ष में फूट पड़ती नजर आ रही है.

इस क्रम में कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान ने कहा है कि देश में मौजूदा स्थिति के लिए कांग्रेस पूरी तरह से जिम्मेदार है.

अंजान ने ईटीवी भारत से बातचीत में चुटकी लेते हुए कहा, 'पिछले 50 वर्षों से कांग्रेस के कुशासन के कारण यह सब कुछ शुरू हुआ. पार्टी ने हर चीज की शुरुआत की चाहे वह सरकारी सम्पत्तियों का निजीकरण हो या फिर अन्य काम और अब भाजपा यह विरासत संभाल रही है.'

ईटीवी भारत से बात करते अतुल अंजान.

अंजान ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा दिए गए एक बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि 'बीजेपी और आरएसएस का रुख क्या होता, अगर डीएसपी देवेंद्र सिंह खान होते?'

उन्होंने कहा कि एक पार्टी (कांग्रेस) जिसने इतने सालों तक भारत पर शासन किया, वह एक अध्यक्ष के लिए संघर्ष कर रही है.

अंजान ने कहा, 'अंतरिम अध्यक्ष का क्या मतलब है? यह केवल लोगों को मूर्ख बनाने के सिवा कुछ और नहीं है.

भाकपा नेता ने लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की.

पढ़ें- अफजल गुरु के पत्र से खुलासा, सिंह उसे संसद हमले के लिए दिल्ली ले गए थे

अंजान ने कहा, 'एनआरसी और सीएए के नाम पर बीजेपी ने कई चीजें हासिल की हैं. लेकिन अंत में लोगों ने देश को धर्म के आधार पर विभाजित करने वाली भाजपा के भयावह मकसद को समझ लिया.

उन्होंने मौजूदा आर्थिक मंदी, मूल्य वृद्धि के लिए भी केंद्र सरकार की आलोचना की.

अंजान ने कहा, 'लोग प्याज को 120-140 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद रहे हैं. इस सरकार का उन ज्वलंत मुद्दों पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिनका सामना भारत कर रहा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details