नई दिल्ली : भाजपा की अगुआई वाली केंद्र सरकार और उसकी नीतियों से लड़ने के खिलाफ संकल्प लेने के ठीक एक दिन बाद विपक्ष में फूट पड़ती नजर आ रही है.
इस क्रम में कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान ने कहा है कि देश में मौजूदा स्थिति के लिए कांग्रेस पूरी तरह से जिम्मेदार है.
अंजान ने ईटीवी भारत से बातचीत में चुटकी लेते हुए कहा, 'पिछले 50 वर्षों से कांग्रेस के कुशासन के कारण यह सब कुछ शुरू हुआ. पार्टी ने हर चीज की शुरुआत की चाहे वह सरकारी सम्पत्तियों का निजीकरण हो या फिर अन्य काम और अब भाजपा यह विरासत संभाल रही है.'
अंजान ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा दिए गए एक बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि 'बीजेपी और आरएसएस का रुख क्या होता, अगर डीएसपी देवेंद्र सिंह खान होते?'
उन्होंने कहा कि एक पार्टी (कांग्रेस) जिसने इतने सालों तक भारत पर शासन किया, वह एक अध्यक्ष के लिए संघर्ष कर रही है.