दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दलाई लामा का पांच दिवसीय प्रवचन संपन्न, श्रद्धालुओं को दिया आशीर्वाद - दलाईलामा का प्रवचन

प्रवचन के दौरान धर्मगुरु दलाईलामा ने बताया कि वैराग्य में किस प्रकार जीवन जीना चाहिए, बोधिचित्त में कैसा अभ्यास करना चाहिए और शून्यता का दर्शन कैसे करना चाहिए.

spiritual-leader-dalai-lama-preached-his-devotees-in-bodhgaya
दलाई लामा का पांच दिवसीय प्रवचन संपन्न

By

Published : Jan 7, 2020, 2:31 PM IST

पटना : बिहार में बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का 5 दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम रविवार को संपन्न हो गया. दलाई लामा ने पांचवें दिन मंजुश्री के 11 अभिषेक में आखिरी 3 अभिषेक का प्रवचन दिया.

प्रवचन सुनने पहुंचे 35 हजार श्रद्धालु
सबसे पहले तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने धर्मराजा यमराजा का अभिषेक किया. उसके बाद उन्होंने सुत पाठ कर अपना प्रवचन शुरू किया, जो करीब 2 घंटे तक चला. बता दें कि दलाई लामा को सुनने हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे थे. इनकी संख्या करीब 35 हजार थी.

दलाई लामा का पांच दिवसीय प्रवचन संपन्न

तिब्बती धर्मगुरु ने दिया आशीर्वाद
प्रवचन के दौरान धर्मगुरु दलाई लामा ने बताया कि वैराग्य में किस प्रकार जीवन जीना चाहिए, बोधिचित्त में कैसा अभ्यास करना चाहिए और शून्यता का दर्शन कैसे करना चाहिए. प्रवचन के अंत में उन्होंने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया. वहीं, बौद्ध श्रदालुओं ने भी अपने स्थान से खादा हाथ में लेकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details