नई दिल्ली :एक उच्च सरकारी पैनल ने अगले एक महीने में 26 लाख नए कोविड संक्रमण की आशंका जाहिर की है. इस संबंध में एशियन इमरजेंसी मेडिसिन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ तमोरिश कोले ने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं कि सर्दियों में वायरस का प्रसार अधिक हो सकता है.साथ ही यह फेस्टिवल का एक मौका है. ऐसे में लोग एक-दूसरे के करीब आएंगे, जिससे वायरस फैलने की अधिक संभावना है.
वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ तमोरिश कोले ने एक विशेष साक्षात्कार में ईटीवी भारत को बताया कि अगर लोग सावधानी नहीं बरतते हैं, तो यह स्थिति आ सकती है. उन्होंने कहा कि यह भविष्यवाणी सच है और जैसा कि हम जानते हैं कि सर्दियों में वायरस का प्रसार अधिक हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल का एक मौका है. ऐसे में लोग एक-दूसरे के करीब आएंगे, जिससे वायरस फैलने की अधिक संभावना है.
डॉ कोले जो ने कहा कि केरल की स्थिति एक शानदार उदाहरण है, जब केरल में ओणम मनाया गया था. वहां कम मामले थे, लेकिन ओणम के बाद वहां कोविड मामलों की संख्या बढ़ने लगी. उन्होंने कहा कि वास्तव में, केरल सरकार ने भी स्वीकार किया है कि राज्य में उत्सव के बाद कोविड 19 के मामलों में भारी वृद्धि हुई है.
आने वाले उत्सवों का उल्लेख करते हुए, डॉ कोले ने कहा कि कोरोना वायरस 5 पी के माध्यम से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक खराब वेंटिलेशन और बिना सुरक्षा के शारीरिक नजदीकी में आने (people in prolonged poor ventilated protection free proximity) से संक्रमण का प्रसार होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारी सीजन में लोग फेस मास्क जैसी बुनियादी एहतियात के बगैर एक-दूसरे के नजदीक आएंगे.
बता दें कि नीति अयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल की अगुवाई में केंद्र सरकार की 10 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने एक अध्ययन में भारत में कोरोना केस बढ़ने की आशंका जाहिर की है. समिति ने चेतावनी दी है कि त्योहारों या सर्दियों के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही से 26 लाख केसों की वृद्धि होगी.