नई दिल्ली : देश की प्रमुख निजी एयरलाइन स्पाइसजेट यूएई, सऊदी अरब और ओमान में फंसे 4,500 भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन (वीबीएम) के तहत 25 उड़ानों का संचालन कर रही है.
स्पाइसजेट ने रास अल-खैमाह, जेद्दा, रियाद और दम्मम से वीबीएम के तहत छह उड़ानें संचालित की हैं, जो अब तक अहमदाबाद, गोवा और जयपुर में एक हजार से अधिक भारतीय नागरिकों को वापस ला चुकी हैं.
एयरलाइन इस महीने रास अल-खैमाह, जेद्दा, दम्मम, रियाद और मस्कट से बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, कोझीकोड, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और मुंबई के लिए 19 उड़ानें संचालित करेगी.
स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, 'वीबीएम के अलावा, हमने लगभग 30,000 भारतीय नागरिकों को देश वापस लाने के लिए 200 से अधिक चार्टर उड़ानों का संचालन किया है.'