दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वंदे भारत मिशन : खाड़ी देशों से भारतीयों को ला रहीं स्पाइसजेट की 25 उड़ानें - कार्गो उड़ानों का संचालन

देश की निजी एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट यूएई, सऊदी अरब और ओमान में फंसे 4,500 भारतीयों को वापस लाने के लिए 25 उड़ानों का संचालन कर रही है. ये उड़ानें वंदे भारत मिशन के तहत संचालित की जा रही हैं. पढ़ें पूरी खबर...

SpiceJet to operate 25 flights under Vande Bharat
वंदे भारत मिशन

By

Published : Jul 6, 2020, 3:37 PM IST

नई दिल्ली : देश की प्रमुख निजी एयरलाइन स्पाइसजेट यूएई, सऊदी अरब और ओमान में फंसे 4,500 भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन (वीबीएम) के तहत 25 उड़ानों का संचालन कर रही है.

स्पाइसजेट ने रास अल-खैमाह, जेद्दा, रियाद और दम्मम से वीबीएम के तहत छह उड़ानें संचालित की हैं, जो अब तक अहमदाबाद, गोवा और जयपुर में एक हजार से अधिक भारतीय नागरिकों को वापस ला चुकी हैं.

एयरलाइन इस महीने रास अल-खैमाह, जेद्दा, दम्मम, रियाद और मस्कट से बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, कोझीकोड, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और मुंबई के लिए 19 उड़ानें संचालित करेगी.

स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, 'वीबीएम के अलावा, हमने लगभग 30,000 भारतीय नागरिकों को देश वापस लाने के लिए 200 से अधिक चार्टर उड़ानों का संचालन किया है.'

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि स्पाइसजेट ने लॉकडाउन शुरू होने के पहले लगभग 3,512 कार्गो उड़ानों का संचालन किया, जिसमें 20,200 टन सामान ढोया गया.

पढ़ें-वंदे भारत मिशन : भारत-अमेरिका के बीच इस माह एअर इंडिया की 36 उड़ानें

गौरतलब है कि रविवार को राष्ट्रीय विमानन कंपनी एअर इंडिया ने घोषणा की थी कि वह भारत और अमेरिका के बीच 36 उड़ानों का संचालन करेगी. ये उड़ानें 11 से 19 जुलाई, 2020 तक चलेगी.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार वंदे भारत मिशन के तहत 4 जुलाई तक विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए 1,811 उड़ानों का संचालन किया गया. इन उड़ानों से 2.37 लाख से अधिक यात्री वापस आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details