नई दिल्ली : स्पाइस जेट का मालवाहक विमान शुक्रवार रात को शंघाई से कोविड-19 चिकित्सा आपूर्ति लेकर दिल्ली लौटा. स्पाइस जेट का एसजी 7017 विमान कोविड -19 चिकित्सा आपूर्ति लेकर चीन के शंघाई से कल देर रात दिल्ली में उतरा.
कोरोना : स्पाइसजेट का विमान चिकित्सा आपूर्ति लेकर चीन से दिल्ली लौटा
स्पाइस जेट का एसजी 7017 विमान कोविड -19 चिकित्सा आपूर्ति लेकर चीन के शंघाई से कल देर रात दिल्ली में उतरा. विमान में लगभग 18 टन चिकित्सा और आपातकालीन आपूर्ति थी.
स्पाइसजेट का विमान कोविड-19 चिकित्सा आपूर्ति लेकर चीन से दिल्ली लौटा
विमान ने लगभग 18 टन चिकित्सा और आपातकालीन आपूर्ति की.
24 मार्च की मध्यरात्रि से भारत में लॉकडाउन लागू है. पिछले साल के अंत में चीन के वुहान में पहला कोविड-19 संक्रमण का मामला आया था. इसके बाद कुछ ही महीनों के दौरान इस घातक वायरस ने दुनिया के 200 से अधिक देशों को चपेट में ले लिया. लॉकडाउन के दौरान तमाम कॉमर्शियल पैसेंजर विमानों को रद कर दिया गया है.