नई दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज राज्यसभा में विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) संशोधन विधेयक, 2019 पेश किया. इसस पहले लोकसभा से यह विधेयक 27 नवंबर को पास हो चुका है. राज्यसभा में बिल पर चर्चा जारी है.
लोकसभा में विधेयक को ध्वनिमत से पारित किया गया था. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने सदन से वॉक आउट करके संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था.
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बिल में प्रधानमंत्री का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें और उनके साथ रह रहे उनके परिवार के सदस्यों को सिर्फ पांच वर्ष तक एसपीजी सुरक्षा प्रदान की जाएगी.