नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुनाव को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी का नाम एक बार फिर अध्यक्ष के रूप में तय किया जा सकता है.
राहुल गांधी को फिर सौंपी जा सकती है कांग्रेस की कमान! - कांग्रेस पार्टी
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुनाव को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी को एक बार फिर पार्टी प्रमुख बनाने के लिए कांग्रेस के भीतर घमासान मचा हुआ है.
![राहुल गांधी को फिर सौंपी जा सकती है कांग्रेस की कमान! rahul as New congress president](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8234476-thumbnail-3x2-ddd---copy.jpg)
राहुल गांधी बन सकते हैं कांग्रेस के नए अध्यक्ष
बता दें राहुल गांधी को पार्टी प्रमुख बनाने के लिए कांग्रेस के भीतर घमासान मचा हुआ है.
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज की राज्यसभा सांसदों की बैठक में प्रस्ताव रखा, जिसे बाद में पीएल पुनिया, शक्तिसिंह गोहिल, राजीव सातव, नीरज डांगी और कई अन्य लोगों ने समर्थन दिया.