दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी कैबिनेट का विस्तार : हिमंत बिस्वा सरमा और सिंधिया को मिल सकती है जगह - Himanta Biswa Sarma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. खबर है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, राम माधव, अनिल बलूनी और राजीव प्रताप रूडी को शामिल किया जा सकता है.

हिमंत बिस्वा सरमा
हिमंत बिस्वा सरमा

By

Published : Aug 4, 2020, 9:55 PM IST

नई दिल्ली : मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को जगह मिली सकती है. इनमें प्रमुख नाम असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया है.

मीडिया में हिमंत बिस्वा सरमा के नाम पर चर्चा होने के बाद असम में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. मीडिया दावा किया जा रहा है कि मोदी कैबिनेट के विस्तार में सरमा को केंद्रीय मंत्री की शपथ दिलाई जा सकती है. यह भी चर्चा है कि सरमा को रेल मंत्रालय सौंपा जा सकता है.

हालांकि, केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस संकट के कारण इस टाल दिया गया था. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मौत के बाद कुछ मंत्रियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में ज्योतिरादित्य सिंधिया, राम माधव, राजीव प्रताप रूडी, अनिल बलूनी और हिमंत बिस्वा सरमा को शपथ दिलाई जा सकती है.

हालांकि, असम भाजपा इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर हिमंत बिस्वा सरमा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की कोई उम्मीद नहीं है.

उन्होंने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले हिमंत बिस्वा सरमा को दिल्ली भेजने के पक्ष में नहीं है. हालांकि, भाजपा के सूत्रों ने कहा कि अगर सरमा को दिल्ली ले जाया जाता है तो यह प्रधानमंत्री के विशेषाधिकार पर ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details