दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिवंगत शायर राहत इंदौरी की याद में ऑनलाइन वेबिनार, कवियों ने दी श्रद्धांजलि

अगस्त, 2020 के दूसरे हफ्ते में शायरी की दुनिया में ऐसा हादसा हुआ जिसने सब को हैरान कर दिया. 11 अगस्त को उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. राहत इंदौरी की जिंदगी से जुड़े कुछ खास पहलुओं को जानने के लिए ईटीवी भारत ने एक खास वेबिनार का आयोजन किया.

Poet Rahat Indori
Poet Rahat Indori

By

Published : Aug 14, 2020, 11:31 PM IST

हैदराबाद : भारत समेत दुनिया भर मैं जब भी कभी उर्दू साहित्य की बात की जाएगी उसमें रहत इंदौरी का नाम जरूर आएगा. ईटीवी भारत उर्दू के संपादक खुर्शीद वानी ने भारत के उन बड़े अदीबों (लेखकों) से बात की जो राहत इंदौरी की जिंदगी से जुड़े रहे. खुर्शीद वानी ने जिन लोगों से बात की उनमें अदीब अली अब्बास उम्मीद, नौजवान शायर शाइसता महजबीन, डॉक्टर नासिर अमरोहवी, डॉक्टर अजीज इरफान शामिल हैं.

देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details