दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यात्रियों के इंतजार में घंटों खड़ी रही स्पेशल ट्रेन, रात 12 बजे हुई रवाना - यात्रियों के इंतजार में श्रमिक स्पेशल ट्रेन

प्रयागराज में यात्रियों के इंतजार में श्रमिक स्पेशल ट्रेन सात घंटे तक खड़ी रही. ट्रेन को शाम 5 बजे रवाना होना था, लेकिन यात्रियों के नहीं आने से ट्रेन रवाना नहीं की गई. बाद में ट्रेन रात के 12 बजे यात्रियों को लेकर रवाना हुई.

etvbharat
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 19, 2020, 9:53 AM IST

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन से बिलासपुर, भाटपारा और रायपुर के लिए सोमवार शाम रवाना होने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को अपने यात्रियों के इतंजार में यहां घंटों खड़े रहना पड़ा. रेलवे एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि ट्रेन को शाम 5 बजे रवाना होना था, लेकिन यात्रियों के नहीं आने से ट्रेन रवाना नहीं की गई।

नगर मजिस्ट्रेट द्वारा मीडिया को इस ट्रेन की रवानगी के बारे में रात 11:52 बजे सूचित किया गया। इस तरह से ट्रेन अपने तय समय से करीब सात घंटे विलंब से रवाना हुई। इस ट्रेन से 1,121 प्रवासियों को उनके गंतव्यों के लिए भेजा गया.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के मद्देनजर प्रवासी लोगों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

गरीब मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं, उनमें हजारों की संख्या में पैदल ही अपने-अपने घरों को रवाना हो गए. गरीब प्रवासी मजदूर लॉकडाउन में पैदल ही हजारों किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं. कुछ किस्मत वाले मजदूर वाहन की सहायता से घर पहुंच रहे हैं.

दूसरी तरफ लॉकडाउन के दौरान सड़क मार्ग पर कई दुर्घटनाएं भी हुईं. सड़क हादसों में अब तक कई सारे मजदूरों की मौत हो चुकी है.

इन सब बातों को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से प्रवासी श्रमिकों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इस सुविधा के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details