मुंबई : दिल्ली की शिखा मल्होत्रा का एजुकेशन नर्सिंग में हुआ, लेकिन दिलचस्पी अभिनय में रही और दिल्ली में पढ़ाई के दौरान उन्होंने रनिंग शादी डॉट कॉम में तापसी पन्नू के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई. सपनों की उड़ान उन्हें माया नगरी मुंबई ले आई, जहां शाहरुख खान के साथ फिल्म फैन करने के बाद शिखा ने कई फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाईं. साथ ही कई पंजाबी फिल्में, तमिल फिल्में और कई सारे म्यूजिक एल्बम्स भी किए.
उन्होंने श्रीलंकन फिल्म में भी अपना अभिनय का जौहर दिखाया है. शिखा की फिल्म कांचली जिसमें वो संजय मिश्रा के साथ मुख्य भूमिका में थी. रिलीज हुई ही थी और कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन शुरू हो गया.
बॉलीवुड अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा से खास बातचीत. जब करोना वायरस के चलते दुनिया बंद सी होने लगी तो दिल्ली की इस नर्स के अंदर देश प्रेम जागा और शिखा ने अपना अभिनय छोड़ मुंबई के बाला साहब ठाकरे अस्पताल में कोरोना वार्ड में अपनी नर्सिंग की सेवाएं देना शुरू कर दिया.
आज लगभग साढ़े तीन महीने हो गए हैं. शिखा कोरोना वायरस के पीड़ितों को अपनी सेवाएं दे रही हैं. उनका कहना है कि अभिनय तो मैं जिंदगी भर कर सकती हूं. मगर यह मुश्किल समय अभी है और अभी देश को मेरी जरूरत है.
शुरुआत में अस्पताल के लोगों को भी लगा कि एक हीरोइन अपनी पब्लिसिटी बटोर कर एक-दो दिन में निकल जाएगी. मगर शिखा की सेवा भावना देखकर अब उन्हें मरीजों से बेइंतहा प्यार और आदर मिल रहा है. इसके साथ सिने जगत के लोग भी शिखा की प्रशंसा कर रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी उनकी सेवा भावना की प्रशंसा कर चुके हैं.