देहरादून : उत्तराखंड के मसूरी की शांत वादियों में एक खास घर बना हुआ है. यह वह घर है जहां वर्ष 1832 से 1843 के बीच भारत की कई ऊंची चोटियों की खोज हुई और उन्हें मानचित्र पर उकेरा गया. मसूरी में ही ब्रिटिश काल के महान सर्वेयर सर जॉर्ज एवरेस्ट ने माउंट एवरेस्ट की खोज कर उसे मानचित्र में उकेरा था और आज भी इसकी यादें मसूरी में ताजा हैं.
भारत के प्रथम सर्वेयर जनरल सर जॉर्ज एवरेस्ट की आज (4 जुलाई) 229वीं जयंती है. उल्लेखनीय है कि जॉर्ज एवरेस्ट ने मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट हाउस में रहकर आसपास के क्षेत्र का सर्वेक्षण किया था. उनके जन्मदिन को पिछले कई सालों से उत्तराखंड पर्यटन विभाग धूमधाम से मनाता आया है, लेकिन इस बार जॉर्ज एवरेस्ट हाउस की दुर्दशा और जॉर्ज एवरेस्ट जाने के लिए हाथीपांव से सड़क की स्थिति बदहाल होने के कारण जन्मदिन नहीं मनाया जा रहा है.
पहाड़ों की रानी मसूरी की हसीन वादियों में सर जॉर्ज एवरेस्ट का घर अपने अतीत को समेटे हुए है. जहां से सर जॉर्ज एवरेस्ट की कई यादें जुड़ी हुई हैं. सर जॉर्ज एवरेस्ट वेल्स सर्वेक्षक और भौगोलिक थे. इसके साथ ही वह 1830 से 1843 तक भारत के सर्वेयर जनरल रहे.
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट का नाम भी सर जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर ही पड़ा है. रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी ने 1848 में उन्हें यह सम्मान उनके सर्वे में योगदान के लिए दिया था. यह सर्वेक्षण 1806 में विलियम लैंब्टन द्वारा शुरू किया गया और यह कई दशकों तक चलता रहा.