दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विहिप के कार्यक्रम में 'नागरिकता' की धूम, केंद्रीय मंत्री भी हुए कायल - special story on girl nagrikta

सीएए के संसद से पारित होने के ही दिन दिल्ली में एक बच्ची का जन्म हुआ, जिसका नाम उसके माता-पिता ने नागरिकता रखा. विहिप द्वारा सीएए के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में इस बच्ची की खूब धूम देखने को मिली. यहां तक कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी 'नागरिकता' के कायल हो गए. उन्होंने उनके साथ खूब फोटो खिंचाई और मीडिया को इसे शेयर करने के लिए भी कहा, पढ़ें विस्तारपूर्वक...

special story on girl Nagrikta
विहिप के कार्यक्रम में भी 'नागरिकता' की धूम

By

Published : Jan 6, 2020, 2:18 PM IST

नई दिल्ली : आज पूरा देश और दुनिया में लोग 'नागरिकता' नाम की बच्ची से बखूबी परिचित है. विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नागरिकता भी मौजूद थी. इसके चलते कार्यक्रम में शामिल सभी लोग उससे मिलना चाहते थे और उसके साथ तस्वीर लेना चाहते थे.

गौरतलब है कि जिस दिन संसद में नागरिकता संशोधन कानून पास हुआ, उसी दिन दिल्ली के मजनू टीला स्थित पाकिस्तानी हिंदू कैंप में एक बच्ची का जन्म हुआ, जिसका नाम उसके माता पिता ने नागरिकता रखा.

विहिप के कार्यक्रम में नागरिकता की धूम

'नागरिकता' के प्रशंसकों की फेहरिस्त में खुद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शामिल हुए. भारत के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने न केवल नागरिकता को मंच पर बुलाया बल्कि खुद उसके साथ फोटो खिंचवाई और मीडिया से भी आग्रह किया कि वह नागरिकता के साथ वाली उनकी फोटो दिखाएं और छापे.

इतनी ही नहीं नागरिकता के साथ तस्वीरें लेने का सिलसिला कार्यक्रम से शुरू हुआ और कार्यक्रम के समापन तक जारी रहा.

इस दौरान लोग न केवल नागरिकता को अपनी गोद में लेकर फोटो खिंचा रहे थे बल्कि उसे शगुन के तौर पर पैसे भी दे रहे थे.

पढ़ें : विहिप ने CAA के समर्थन में किया बड़ा कार्यक्रम, पहुंचे हजारों शरणार्थी

आपको बता दें इस कार्यक्रम में ईटीवी भारत ने कुछ ऐसे लोगों से बातचीत की जो लंबे समय से पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के बीच काम करते रहे हैं और परेशानी के दौर में लगातार उनके साथ खड़े हैं.

गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद ने सभी पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और अफगानिस्तान से आए हिंदू ,सिख, जैन,और बौद्ध शरणार्थियों को देश की राजधानी दिल्ली में एक जगह इकट्ठा कर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details