चूरू : अब तक आपने परिंदों का आशियाना पेड़ों पर या इंसानों के लिए बनाई गई इमारत के किसी कोने में ही देखा होगा. यह बात अपने आप में ही अनोखी है कि परिंदे 'फ्लैट' में रहते हैं. सुनने में थोड़ा आपको अटपटा भी लग रहा होगा, लेकिन राजस्थान के चूरू में बने इस फ्लैट को देखकर यकीन हो जाएगा कि यह बात सच है.
तस्वीरों में दिख रही यह रंग-बिरंगी बहुमंजिला इमारत पक्षियों के लिए बनाई गई है. इस इमारत में फ्लैट बने हुए हैं. पक्षियों का यह फ्लैट चूरू के सालासर में है. पक्षियों के इस आशियानें को राज्य में मॉडल और हाइटेक गोशाला के रूप में पहचान बना चुकी सालासर बालाजी गोशाला संस्थान ने बनवाया है.
नौ मंजिला पक्षी विहार
नौ मंजिल इस इमारत में करीब 900 पक्षी एक साथ रह सकते हैं. यानी कि हर मंजिल में 100 पक्षी रह सकते हैं. यह इमारत लगभग 55 फीट ऊंची है. इमारत में पक्षियों के ठहरने के लिए 4 फ्लोर और एक हॉल बना हुआ है. इसके साथ एंट्री के लिए 144 दरवाजे बने हुए हैं. यानी हर मंजिल में कुल 16 गेट हैं.
इन फ्लैट्स को सालासर पुजारी परिवार ने बनवाया है, जिन्होंने इसे 'पक्षी विहार' नाम दिया है. पक्षियों के इस आशियानें के पास ही एक चुग्गा घर भी बनाया गया है. जहां जाकर ये पक्षी अपना पेट भर सकते हैं और फ्लैट में आकर आराम कर सकते हैं. यह पक्षी विहार गोलाकार है. इसे एल्युमिनियम की शीट से तैयार किया गया है.