दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : पादरी का अनोखा कदम, लोगों के नाम का स्टीकर लगाकर कर रहे आराधना - पादरी विनोद

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च में जाने और पूजा-अर्चना वर्जित है. इसी बीच गुजरात के जूनागढ़ स्थित एक चर्च के पादरी विनोद ने एक अनोखा कदम उठाया है. वह पिछले पांच दिनों से लगातार लोगों के लिए यीशु की आराधना कर रहे हैं.

चर्च
चर्च

By

Published : Mar 31, 2020, 12:07 AM IST

अहमदाबाद : देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च में जाने और पूजा-अर्चना वर्जित है. इसी बीच गुजरात के जूनागढ़ स्थित एक चर्च के पादरी विनोद ने एक अनोखा कदम उठाया है. वह पिछले पांच दिनों से लगातार लोगों के लिए यीशु की आराधना कर रहे हैं.

विनोद यहां आने वाले लोगों के नाम का बेंच पर स्टीकर चिपकाकर आराधना करते हैं. विनोद का मानना है कि लोग यहां प्रत्यक्ष रूप से मौजूद हों या न हों, भगवान सबकी सुनते हैं.

गौरतलब है कि देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,200 के पार पहुंच गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 32 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details