मसूरी: 28 जुलाई को होने वाले हिमालयी राज्यों के सम्मेलन को लेकर शासन-प्रशासन की तैयारी पूरी है. सभी वीवीआईपी मसूरी के सवॉय होटल में ठहरेंगे. होटल प्रबंधन ने विभिन्न प्रदेशों से आने वाले मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और उच्च अधिकारियों के लिए खास प्रबंध किए हैं. उत्तराखंड के पहाड़ी व्यंजन से लेकर होटल की साज-सज्जा सभी आकर्षित होंगी.
पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा बताया गया है कि त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड, मेघालय और हिमाचल के मुख्यमंत्री सम्मेलन में पहुंच रहे हैं. अरुणाचल के डिप्टी सीएम, पीएमओ के कैबिनेट सेक्रेट्ररी पीके मिश्रा भी कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कॉन्क्लेव में शिरकत करेंगे. इसलिए सभी वीवीआईपी मेहमानों के लिए मसूरी के सवॉय होटल में खास तैयारियां की गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अतिरिक्त फोर्स भी लगाई गई है.
होटल की तैयारियों का जिक्र करें तो सवॉय होटल के चेयरमैन किशोर कुमार काया और सीईओ विनीत अग्रवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि सवाय होटल अपने आप में ऐतिहासिक होटल है. यहां पर अंग्रेजों के जमाने से वीआईपी लोग आते रहे हैं. ये होटल देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का सबसे पसंदीदा होटल रहा है.