मुंबई :ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को विशेष अदालत ने जमानत देदी है.
शौविक को दो माह पहले पैडलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि नवंबर माह के पहले सप्ताह में शौविक ने विशेष अदालत में जमानत याचिका दायर की थी.
विशेष एनडीपीएस अदालत के न्यायाधीश जी बी गुराव ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर बुधवार को शौविक को जमानत दी.
शौविक ने अपनी जमानत याचिका में उच्चतम न्यायालय के एक हालिया फैसले का जिक्र किया था, जिसमें शीर्ष न्यायालय ने कहा था कि एनसीबी अधिकारियों के समक्ष दिए गए इकबालिया बयान पर साक्ष्य के तौर पर विचार नहीं किया जा सकता.
इससे पहले शौविक की याचिका को मेट्रोपॉलिटन कोर्ट और बांबे हाई कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था.