नई दिल्ली: दिल्ली की विशेष अदालत ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है. बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में बुधवार को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह मामला दर्ज किया था.
74 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ के समक्ष पेश किया गया.
आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार और धन शोधन मामलों में घटनाक्रम इस प्रकार है :
15 मई 2017 : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी निधि हासिल करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी पाने में कथित अनियमितताओं के लिए आईएनएक्स मीडिया मामले में प्राथमिकी दर्ज की. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस संबंध में धन शोधन मामला दर्ज किया.
16 फरवरी 2018 : सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को चेन्नई हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया.
23 मार्च 2018 : कार्ति को दिल्ली उच्च न्यायालय से जमानत मिली.
30 मई 2018 : पी. चिदंबरम ने दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख कर सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार मामले में अग्रिम जमानत मांगी.