दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस ने जब्त की 600 करोड़ रुपये की हेरोइन, 5 लोग गिरफ्तार - अफगानी एक्सपर्ट समेत 5 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने करीब 600 करोड़ रुपये की साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस गैंग में अफगानी मूल के केमिकल एक्सपर्ट भी शामिल है.

स्पेशल सेल ने पकड़ी 600 करोड़ रुपये की हेरोइन

By

Published : Jul 19, 2019, 9:01 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हेरोइन की बहुत बड़ी खेप बरामद की है, अफगानिस्तान के रास्ते भारत आने वाली 150 किलो हीरोइन की सबसे बड़ी खेप स्पेशल सेल के हाथ लगी है. इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600 करोड़ रुपये बताई गई है.

पुलिस ने दो अफगानी नागरिकों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा आरोपियों से कई लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं. हैरानी की बात ये है कि गिरफ्तार आरोपियों के गैंग में अफगानी मूल के केमिकल एक्सपर्ट भी शामिल है.

ये हेरोइन अफगानिस्तान के रास्ते भारत लाई गई थी, इसका वजन 150 किलो बताया गया है. फिलहाल पुलिस को इस गैंग के अन्य लोगों की तलाश है.

डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार स्पेशल सेल की टीम ड्रग्स तस्करी को लेकर लगातार काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग अफगानिस्तान से हेरोइन लाकर उसे दिल्ली सहित भारत के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाते हैं.

पढ़ें- पिछले पांच वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी से 16,504 लड़कियां लापता: रिपोर्ट

लग्ज़री गाड़ियों से सप्लाई की जाती थी हेरोइन
इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने काम शुरू किया और 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 150 किलो हेरोइन बरामद की. इसके साथ ही कुछ लग्जरी गाड़ियां भी स्पेशल सेल ने जब्त की है जिसका इस्तेमाल हेरोइन को सप्लाई करने के लिए किया जाता था.

अफगानी मूल के केमिकल एक्सपर्ट भी शामिल
स्पेशल सेल के अनुसार इस गैंग में अफगानी मूल के केमिकल एक्सपर्ट भी शामिल है जो हेरोइन तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं. इन दोनों को भी स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. उनसे पूरे नेटवर्क को लेकर पूछताछ अभी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details